( नवीन कुमार )
हरिद्वार। Dig / Ssp ने ट्रांसफर होकर आए दो क्षेत्राधिकारियों को दी सीओ सिटी और सदर की ज़िम्मेदारी दी है। एसएसपी कार्यालय से जारी लिस्ट के अनुसार हेमेंद्र सिंह नेगी को सीओ सदर बनाया गया है वही शेखर चन्द सुयाल को सीओ सिटी की ज़िम्मेदारी दी है।


सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
मास्क के साथ-साथ , हाथो को धुले जरूर।