( नवीन कुमार )
हरिद्वार। Dig / Ssp हरिद्वार डॉ योगेन्द्र सिंह रावत ने देर रात 01 इंस्पेक्टर और 02 दरोगा का तबादला किया। जिसमे एक निरीक्षक और दो उपनिरीक्षक शामिल है। एसएसपी कार्यालय से जारी लिस्ट के अनुसार इंस्पेक्टर मुकेश चौहान को थानाध्यक्ष कनखल बनाया गया है। तो उपनि ० देवेंद्र सिंह रावत को कोतवाली मंगलौर से चौकी प्रभारी सप्तऋषि कोतवाली नगर और उपनि ० अशोक रावत को चौकी प्रभारी सप्तऋषि कोतवाली नगर से पोलिस लाइन भेजा गया है। ज्यादा जानकारी के लिए देखे जारी लिस्ट –


सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
मास्क के साथ-साथ , हाथो को धुले जरूर।



