( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। मानसून अवधि में जलभराव व कावंड़ियों की बढ़ती भींड को देखते हुए जिलाधिकारी / अध्यक्ष ,जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण धीराज सिंह गर्बयाल ने जिले के सभी विद्यालयों में आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को होने वाली कठिनाई व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनहित में समस्त उच्च शिक्षण संस्थान यथा विश्वविद्यालय / राजकीय / शासकीय / अशासकीय अनुदानित / स्ववित्तपोषित एवं समस्त कोचिंग संस्थान में दिनांक 12 से 13 जुलाई, 2023 तक अवकाश घोषित किया जाता है । जिलाधिकारी / अध्यक्ष ,जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण धीराज सिंह गर्बयाल ने बताया कि जनपद हरिद्वार अन्तर्गत वर्तमान मानसून अवधि में भारतीय मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी चेतावनी एवं जनपद में हो रही लगातार वर्षा, जलभराव एवं बाढ की स्थिति के दृष्टिगत तथा वर्तमान कावड यात्रा चारधाम यात्रा के दौरान अत्याधिक भीड होने के फलस्वरूप दिन-प्रतिदिन कांवडियों के आवागमन बढ़ने के कारण मार्ग बन्द / डायवर्ट किया गया है। कांवड़ मेला के दौरान दिन-प्रतिदिन कांवडियों की बढ़ती भीड के मध्येनजर आवागमन मार्ग बन्द / डार्यवर्ट होने तथा कांवड मेला की चरम अवधि डाक कांवड श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दृष्टिगत विद्यालयों में आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को होने वाली कठिनाई व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनहित में समस्त उच्च शिक्षण संस्थान यथा विश्वविद्यालय / राजकीय / शासकीय / अशासकीय अनुदानित / स्ववित्तपोषित एवं समस्त कोचिंग संस्थान में दिनांक 12 से 13 जुलाई, 2023 तक अवकाश घोषित किया जाता है । इसके अतिरिक्त जिन शिक्षण संस्थान में कोई परीक्षा संचालित है तथा उसको टाला नही जा सकता है, वे यथावत खुले रहेगें। अतः आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।


सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।