( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। बड़ी खबर आ रही है देहरादून के पटेलनगर से जहां आग ने अपना तांडव मचाया है। जी हाँ , देहरादून के पटेलनगर स्थित सुविधा स्टोर में आग। लोगो ने आग की सूचना फायर ब्रिग्रेड को दी ,मौके पर फायर ब्रिग्रेड की गाड़िया आग बुझाने में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह करीब 9:40 पर स्टोर की चौथी मंजिल पर आग लग गई और देखते पूरे स्टोर में आग की लपटें उठने लगीं। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। हालांकि इससे लाखों के कीमती माल के नुकसान होने की खबर सामने आ रही है। ग़नीमत यह रही कि किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई। अब तक आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।