( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
गोरखपुर। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के धर्मशाला पुल पर उस वक्त अफरातफरी का मच गई। जब अचानक एक चलती कार आग की लपटों के बीच धू-धू कर जलने लगी। पुल से गुजर रहे लोग यह देख भयभीत हो गए,अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया और एक बड़ी घटना होने से बच गया।आपको बता दे कि चले की चलती गाड़ी में आग लगने के बाद वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने वाहन चालक को बताया कि आपकी गाड़ी में पीछे आग लग गई है। संचालक तुरंत गाड़ी से उतरा तब तक गाड़ी आग की लपटों के बीच घिर गई। यह देख वाहन चालक सहित आसपास के लोग सकते में आ गए। लोगों का कहना था कि यदि जरा से भी देरी हुई होती है तो तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और एक बड़ी घटना को होने से टाल दिया।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।