( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। राजधानी देहरादून के पतेलनगर एवम बसंत विहार सीमा छेत्र में रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद में फायरिंग होने की सूचना मिली है। सूचना मिलने के तत्काल बात बसंत विहार पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस के अनुसार आसपास के लोगों का कहना है कि GMS रोड पर होटल सैफरन लीव के पास फायरिंग किए जाने की आवाज सुनाई दी थी, जबकि जिस व्यक्ति पर फायर किया गया वह पूरी तरह से सुरक्षित है।
बसंत विहार पुलिस के अनुसार आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्थिति का अवलोकन किया जा रहा है और जल्द ही फायरिंग करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की किन कारणों से या फायरिंग हुई। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है साथ ही प्रकरण आपसी विवाद से संबंधित होने की भी संभावना बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी एवं फायरिंग करने वाले को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।