
* चोरी छिपे कोहरे की आड़ में किया जा रहा था अवैध खनन। * हरिद्वार पुलिस द्वारा 03 डम्फरों को अवैध खनन में किया गया सीज।
( नवीन कुमार )
हरिद्वार (झबरेड़ा)। झबरेड़ा पुलिस ने अवैध खनन की सूचना पर की औचक छापेमारी कर चोरी छिपे कोहरे की आंड में अवैद्य खनन करते हुए 03 डम्फरों को सीज किया गया है।

जानकारी के अनुसार रात्रि में थाना झबरेड़ा क्षेत्रांतर्गत लाठरदेवा शेख से भिस्तीपुर के मध्य चोरी छिपे कोहरे की आड़ में मिट्टी का अवैध रूप से खनन किये जाने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 03 डम्फरों को अवैध खनन में सीज किया गया है। अवैध खनन के सम्बन्ध में रिपोर्ट संबंधित को प्रेषित की जा रही है।

*पुलिस टीम1. उ०नि० हाकम सिंह- चौकी प्रभारी इकबालपुर 2.हे0का0 प्रो0 महाजन सिंह 3. का0 1147 मुकेश नौटियाल4. कानि० 611 रणवीर सिंह

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।