( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। लक्सर पुलिस द्वारा अवैद्य खनन को लेकर बड़ी कार्यवाही की गई है। जी हाँ ,लक्सर थानांतर्गत आज भिक्कमपुर क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिलने पर लक्सर पुलिस द्वारा अवैध खनन सामग्री से भरे दो ट्रैक्टर ट्राली को अवैध खनन व एमबी एक्ट में सीज किया गया है। विवरण-1 महिंद्रा ट्रैक्टर मय ट्राली2 महिंद्रा ट्रैक्टर मय ट्रॉली
पुलिस टीम1 अमर चंद शर्मा प्रभारी निरीक्षक लक्सर2 एस आई खेमेंद्र गंगवार3 एचसी बलविंद्र4 का0 जयपाल

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।