* दो दिन के भीतर बेरोज़गारों को चूना लगा रहे एक और फर्जी भर्ती सेंटर रेकेट का किया पर्दाफाश।
* फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बांट रहे मास्टरमाइंड सहित 02 दबोचे, रेकेट के बाकी सदस्य भी जल्द होंगे सलाखों के पीछे।
* पर्चे चस्पा कर रेकेट पहले करता था पब्लिसिटी और फिर धोखाधड़ी को देता था अंजाम।
* लक्सर क्षेत्रांतर्गत जॉब जॉब-जॉब के आकर्षक पोस्टर चस्पा कर नौकरी दिलाने के नाम पर किया जाता था भावनाओं से खिलवाड,जनकपुरी, सहारनपुर में बनाया था हेड ऑफिस।
* रुड़की, जगजीतपुर और देहरादून से संचालित किए जा रहे थे फर्जी ब्रांच ऑफिस,बेरोजगार ग्रामीणों को करते थे टारगेट।
* घटना में प्रयुक्त 04 कम्प्यूटर, विभिन्न पम्पलेट, नियुक्ति प्रमाण पत्र सहारनपुर स्थित कार्यालय से किये बरामद
( नवीन कुमार )
हरिद्वार। कोतवाली लक्सर 30 दिसबंर को ठगी किए जाने का एक और संगीन और ताजा मामला हरिद्वार पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया।एसपी ग्रामीण स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्राम हबीबपुर कुड़ी निवासी रजवंत द्वारा लक्सर कोतवाली पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि लक्सर क्षेत्र के एक गांव में भर्ती संबंधित पोस्टर लगा देखकर उस में दर्ज मोबाइल नंबर पर उसके द्वारा संपर्क किया गया था इसके पश्चात सिडकुल क्षेत्र में सुपरवाइजर की नौकरी का लालच देकर दस्तावेजों के साथ सहारनपुर में देहरादून चौक पर आमंत्रित कर लिया गया वहीं बताए गए पते पर पहुंचने के पश्चात उसे एक तथाकथित अधिकारी द्वारा इंटरव्यू लेकर नौकरी देने के लिए ₹50,000 की मांग की गई।

जिस पर पीड़ित के मुताबिक बतौर एडवांस के रूप में ₹20,000 भी दे दिए गए वापस लौटने के दरमियान व्यक्तिगत जानकारी के मुताबिक पीड़ित को मालूम हो कि नौकरी के नाम पर पैसे की मांग करने वाले तथाकथित अधिकारी अथवा विभाग द्वारा कई बेरोजगार युवाओं से ठगी को अंजाम दिया गया है और अब वह पैसे बकाया धनराशि लेने के लिए भी लगातार मांग कर रहे हैं। मामले की शिकायत पर गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए कोतवाली लक्सर में मुकदमा दर्ज किया गया। शिकायत पर हरिद्वार पुलिस की एक्शन-

एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों पर काम करते हुए गठित पुलिस टीम ने साक्ष्य संकलन कर सम्बन्धित स्थलों पर छापेमारी करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद फर्जी भर्ती सेंटर रेकेट के मुख्य सरगना विपिन को हरिद्वार से तथा अन्य अभियुक्त शाकिब को जनपद सहारनपुर से दबोचकर इस ठगी के कारोबार का खुलासा किया। रेकेट से जुड़े कई फरार अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त
1. विपिन सिंह पुत्र रामचंद्र सिंह निवासी ग्राम हरचंदपुर थाना हरचंदपुर जनपद रायबरेली उत्तर प्रदेश2. साकिब पुत्र अजीम निवासी अंबेटा थाना नकुड जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश

बरामदगी–
1- 04 कम्प्यूटर डेल कम्पनी-2- सीपीयू दो3- फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र4- पम्पलेट 1005- विभिन्न लोगों के शैक्षिक प्रमाण पत्र

पुलिस टीम0
1- अमरजीत सिंह-प्रभारी निरीक्षक कोतo लक्सर02- व0उ0नि0 अंकुर शर्मा-कोतo लक्सर03- चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल- सुल्तानपुर04- चौकी प्रभारी नीरज रावत कस्बा लक्सर05- उ0नि0 अमित नौटियाल कोतo लक्सर06- उ0नि0 एहसान अली 07- कांस्टेबल प्रभाकर08. कांस्टेबल अशोक (सीआईयू रुड़की)09. कांस्टेबल प्रवेज10. कांस्टेबल शमशेर11. कांस्टेबल अजय जोशी

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।