( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तहसीलदार से एसडीएम प्रमोट किए गए है। इस पदोन्नति में 64 तहसीलदारों का प्रमोशन हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) साधारण वेतनमान में चयन वर्ष 2022-23 की रिक्तियों के सापेक्ष नियमित चयन हेतु उ0प्र0 लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा दिनांक 18.10.2023 को आहूत चयन समिति की बैठक के क्रम में पत्र संख्या-57 (1) / 22/ पी / एस- 1(10)/2023-24 दिनांक 20.10.2023 के माध्यम से प्राप्त चयन समिति की संस्तुतियों के आधार पर निम्नलिखित तालिका में अंकित तहसीलदारों को उत्तर प्रदेश सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) साधारण वेतनमान में डिप्टी कलेक्टर के पद पर वेतन वैण्ड-3 के वेतनमान रू0 15,600-39,100/- ग्रेड पे 5400/- (सातवें वेतन आयोग में पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स के लेवल-10 में रू0 56,100- 1,77,500/-) में उनके वर्तमान तैनाती के जनपद /विभाग में डिप्टी कलेक्टर/समकक्ष पद पर पदोन्नत करते हुये उन्हें कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 02 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर रखे जाने की राज्यपाल एतद्दारा महर्ष स्वीकृति की है। ज्यादा जानकारी के आप खुद ही देख ले लिस्ट कि किनका किनका हुआ है –




सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy