( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने जज की सुक्षा पर सवाल उठा है। शुक्रवार को न्यायधीश के चेंबर में सांप मिला है। फिलहाल, कमरे में जज मौजूद थे या नहीं इस बात की जानकारी नहीं है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब अदालत में सांप की मौजूदगी का पता चला हो। इससे पहले 2018 में भी नवी मुंबई में एक जज पर सांप ने हमला किया था। एएनआई न्यूज ने इस बात की पुष्टि की है कि एक सांप जज के कमरे में घुसा था । हालांकि जिस वक्त सांप घुसा था उस वक्त कमरे में जज मौजूद नहीं थे । सांप की वजह से कोर्ट में किसी नुकसान की खबर नहीं है।

सांप पकड़ने वाले एनजीओ से किया गया संपर्क
जानकारी के अनुसार सांप लगभग पांच फीट लंबा था, हालांकि सांप जहरीला नहीं था । जिस वक्त जज के कमरे में सांप होने की जानकारी मिली उसके बाद तुरंत कर्मचारियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और फिर पुलिस ने एक एनजीओ सर्पमित्र से संपर्क करके सांप को जज के कमरे से बाहर निकाला ।
कोविड 19 की वजह से हाईकोर्ट में हो रही है वर्चुअल सुनवाई
कोरोना महामारी की वजह से वर्तमान में बंबई हाई कोर्ट में कामकाज वर्चुअली हो रहा है इसलिए उपस्थिति बहुत कम है । जानकारी के अनुसार इससे पहले नवी मुंबई में एक कोर्ट में जज को सांप ने काट लिया था, लेकिन वह सांप भी जहरीला नहीं था ।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
मास्क के साथ-साथ , हाथो को धुले जरूर।