( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
मुरादाबाद। जनवरी माह की शुरुआत के साथ ही प्रायगराज ( इलाहबाद )में माध मेले की शुरआत हो जाती है। इस पुरे माह के दौरान श्रद्धालुगण प्रायगराज में कल्पवास व्रत भी करते है। आपको बता दे कि कल्पवास व्रत के दौरान श्रद्धालुगण लगभग एक माह तक वहां रहकर व्रत करतें है और गंगा स्नान कर पुण्यलाभ लेते है। /इस पुरे मॉस के दौरान देश – विदेश से श्रालुगण आते है। इसको लेकर रेलवे विभाग भी अलर्ट मोड़ पर है और इस दौरान चार बंद पड़ी गाड़ियों का पुनः सञ्चालन शुरू कर रहा है। कौन – कौन सी गाड़िया है ,और कब – कब कहा से चलेंगी ? आप खुद ही देख ले लिस्ट –


सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।