( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
विकास नगर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाड़वाला के एक निजी स्कूल के बच्चो को लेकर जा रही स्कूल बस अचानक पेड़ से जा टकरा गई। दुर्घटना में एक छात्रा की मौके पर ही मृत्यु हो जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र का जीवनगढ़ के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाड़वाला स्थिति एक प्राईवेट स्कूल की बस सुबह डाकपत्थर से बच्चों को लेकर जा रही थी। जलालिया पीर के पास बस अचानक पीपल के पेड़ से टकरा गई। बस के पेड़ से टकराते ही बच्चों में कोहराम मच गया। दुर्घटना में स्कूल की 12 वर्षीय छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई है।
जबकि एक अन्य छात्र नितेश नेगी गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ छात्रों को हल्की चोटें आ रखी हैं। उधर, डाकपत्थर चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा और पीएम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।