( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हेमकुंड साहिब / देहरादून। जो बोले सो निहाल के जयकारों के साथ पंज प्यारों के नेतृत्व में श्रद्धालुओं का पहला जत्था घांघरिया पहुंच गया है। उत्तराखंड में लगभग 15 हजार फिट की ऊंचाई पर हिमालय की गोद में स्थित पांचवें धाम के रूप में प्रसिद्ध श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा का शुभारंभ हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल भी इसमें शामिल हुए। इस अवसर पर पंचप्यारों के साथ लगभग पांच वाहनों में 100 से अधिक सिख श्रद्धालु रवाना हुए।
गुरुवार को ऋषिकेश स्थित श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट परिसर में पंचप्यारों की मौजूदगी में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा का शुभारंभ किया गया। राज्यपाल ले.ज. (सेनि.) गुरमीत सिंह ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के लिए सौभाग्य का दिन है कि आज देश और विदेश से भी सिख यात्री उत्तराखंड के श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्लेशियर टूटने की वजह से पुल टूट गया था, वह आज सेना के जवानों और राज्य सरकार के अथक प्रयास से बिल्कुल सही हो गया है। वहीं श्री हेमकुंड साहिब जी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए PM नरेंद्र मोदी के निर्देशन में शीघ्र ही रोपवे निर्माण किया जाएगा। इससे श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा को और भी सुगम बनाया जा सकेगा।इस दिव्य पल के करीब 5000 श्रद्धालु साक्षी बनें।
हेमकुंड साहिब के दर्शनों को लेकर सिख श्रद्धालुओं में उत्साह बना हुआ है। शनिवार को गोविंदघाट गुरुद्वारे में अखंड साहिब को भोग अर्पित करने के बाद शबद कीर्तन आयोजित किया गया। सुबह आठ बजे सेना और पंजाब से आए बैंड के मधुर धुन के बीच पंज प्यारों की अगुवाई में श्रद्धालुओं का पहला जत्था घांघरिया के लिए रवाना हुआ।
गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि शनिवार शाम चार बजे पहला जत्था घांघरिया पहुंच गया है। रविवार को सुबह पांच बजे जत्थे में श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के लिए रवाना होंगे। सुबह ठीक दस बजे हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
दो महीने में पुल तैयार होना बड़ी उपलब्धि
उन्होंने बताया कि हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए श्रद्धालु कई महीने तक इंतजार करते हैं। बताया कि दो माह पूर्व गोविंदघाट का वाहन पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। हमें चिंता थी कि यदि पुल समय पर नहीं बना तो यात्रा प्रभावित होगी, लेकिन सरकार और प्रशासन के सहयोग से नया पुल बनकर तैयार हो गया है। जिससे अब यात्रा में कोई रुकावट नहीं आई। यह बड़ी उपलब्धि है।
सभी व्यवस्था हैं दुरुस्त
गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने कहा कि यात्रा को लेकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई हैं। बताया कि सुबह 6 बजे सभी संगत का हेमकुंड साहिब में पहुंचना शुरू हो जाएगा। सुबह 10 बजे कपाट खुलने के बाद पहली अरदास के साथ तीर्थयात्रा विधिवत रूप से शुरु हो जाएगी। इस मौके पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, पूर्व पालिकाध्यक्ष रोहिणी रावत आदि मौजूद रहे।
आस्था पथ पर खुलने लगीं दुकानें
हेमकुंड साहिब के 13 किलोमीटर लंबे पैदल आस्था पथ पर जगह-जगह दुकानें खुलनी शुरू हो गई हैं। जिससे यात्रा मार्ग पर चहल-पहल दिख रही है। गोविंदघाट में भी दुकानें खुलने से रौनक बढ़ गई है। हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर गोविंदघाट से पुलना तक श्रद्धालु वाहन से जाते हैं, जबकि यहां से हेमकुंड साहिब तक पैदल यात्रा होती है। यात्रा मार्ग पर पुलना से हेमकुंड साहिब के बीच होटल व ढाबे संचालित होते हैं।
चारधाम यात्रा में आए 11 लाख श्रद्धालु
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है। अब तक लगभग 11 लाख श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आ चुके हैं। अब श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा का भी शुभारंभ हो गया है, जिसमें आने वाले सिख श्रद्धालुओं को भी राज्य सरकार की तरफ से हर संभव सहयोग दिया जाएगा। श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा पांचवें धाम के रूप में प्रसिद्ध है। बहुत ही शीघ्र श्री हेमकुंड साहिब जी के दर्शन के लिए रोपवे निर्माण किया जाएगा, जिससे बूढ़े बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के लिए यह एक सौगात के रूप में स्थापित होगा।
इस अवसर पर विश्व प्रसिद्ध संत स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनि, ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, ऋषिकेश मेयर शंभू पासवान, पूर्व मेयर अनीता ममगाई, समाजसेवी बच्चन पोखरियाल, भगतराम कोठारी आदि शामिल रहे।

=================हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें========================
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सअप चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सब=से तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है। Follow the News 1 Hindustan channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va4ttAp1HspyvrCzv838
पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram,Telegram पर आप फॉलो कर सकते है।==================सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें। Stay Safe , Stay Healthy================