( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
ग्रेटर नोएडा। सीमा हैदर से पिछले दो दिन से यूपी एटीएस और कई केंद्रीय एजेंसियां पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ के दौरान एटीएस की कई अहम जानकारी मिली है। अब उसकी कहानी खत्म होते हुए दिख रही है। इसी बीच त्तर प्रदेश के स्पेशल एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने ये बयान दिया है कि सीमा हैदर को वापस उसके मुल्क पाकिस्तान भेजा जाएगा।
सीमा का सीक्रेट जानने नेपाल जाएगी भारत की स्पेशल पुलिस
एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि जल्द ही सीमा को उसके देश भेजा जाएगा। इसको लेकर कानूनी कार्रवाई चल रही है। जल्द ही हमारी एक टीम जांच करने नेपाल नहीं जा रही है। उसके बारे में वहां जाकर सारी डिटेल निकाली जाएगी। आखिर किसकी मदद से वह भारत आई है और उसका असली मकसद क्या है। सीमा से लगातार पूछताछ चल रही है। सभी एजेंसियां अपना-अपना काम कर रही हैं। ये मामला दो देशों से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसमें कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। यह एक सीरियस मामला है।
भारतीय सेना के कुछ जवानों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती थी सीमा
जब आईटी टीम ने सीमा के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला तो चौंकाने वाला सच सामने आया। उससे दिल्ली एनसीआर समेत कई भारत के लोग जुड़े हुए हैं। जो उससे चैट करते थे। इसी बीच पता चला है कि सीमा हैदर ने भारतीय सेना के कुछ जवानों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी थी। जांच टीम इसके पीछे का मकसद के बारे में पता लगा रही हैं। वहीं इस मामले पर सीमा हैदर ने कहा कि उसके नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाई गई होगी। हालांकि जांस एजेंसियां अब उसको लेकर गंभीर हैं। फिलहाल एटीएस हर एंगल से जांच कर रही है। एटीएस ने नोएडा पुलिस द्वारा की गई जांच रिपोर्ट की केस फाइल की भी जांच की है।
सीमा हैदर के ISI और पाकिस्तानी आर्मी से कनेक्शन
एटीएस टीम और पुलिस सीमा हैदर के ISI और पाकिस्तानी आर्मी से कनेक्शन को लेकर भी जांच कर रही हैं। क्योंकि उसके पति गुलाम हैदर ने सीमा की फैमिली के बार में जो खुलासा किया है वह हैरान करने वाला है। गुलाम हैदर का कहना है कि सीमा के चाचा और भाई पाकिस्तान आर्मी में पोस्टेड हैं। चाचा पाक सेना में अफसर है तो भाई सिपाही के तौर पर तैनात है। सीमा की पूरी जांच करने के बाद इसकी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भी दी जाएगी।

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है।
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।