( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त कार्मिकों का धरना प्रदर्शन 64वें दिन भी जारी रहा। धरना प्रर्दशन के दौरान एक कार्मिक की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद कार्मिक को नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती किया गया|

चिकित्सक के अनुसार कार्मिक को डिहाइड्रेशन की शिकायत बताई गई एवं आराम करने की सलाह दी गई| बता दें कि इससे पहले भी कई महिला कार्मिक धरना स्थल पर ही कमजोरी के कारण बेहोश हो चुकी है|

सोमवार को लगातार धरनास्थल पर बैठने से कार्मिक अनिल नैनवाल मौके पर बेहोश हो गए जिस कारण उन्हे अस्पताल में भर्ती किया गया| कार्मिकों का कहना है कि जब तक उनके शरीर में प्राण हैं वो अंतिम सांस तक अपने हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे|

कार्मिकों के सामने जहां आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया है वहीं अब सरकारी आवास में रहने वाले कार्मिकों को सरकार द्वारा आवास खाली करने का नोटिस भी जारी हो चुका है साथ ही किराया भुगतान करने के लिए कहा गया है| इस दौरान कुलदीप सिंह, हिमांशु पांडे गिरीश सिंह, कुलदीप सिंह, मोनिका सेमवाल, पूनम अधिकारी, निहारिका कुकरेती, गोपाल सिंह, कैलाश सिंह अधिकारी, ओम प्रकाश, भीम सिंह एवं समस्त बर्खास्त कार्मिक उपस्थित रहे।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।