( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ट्रेनी आईपीएस पर युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि युवती के अपनी मां के साथ शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने पहुँची थी। इस दौरान आईपीएस द्वारा गाली गलौज की गई और मोबाइल छीनने और धक्का दिलवाया गया।
बताया जा रहा है कि आईपीएस आकाश शुक्ला प्रशिक्षण के दौरान कबीर नगर थाना प्रभारी है। वहीं, युवती ने थाने के एक एएसआई द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो दिखाने के दौरान थाने में युवती और उसके परिवार के साथ आईपीएस द्वारा बदतमीज़ी करने का आरोप लगाया है।
सीएम भूपेश बघेल को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया में आईपीएस आकाश शुक्ला पर युवती ने गंभीर आरोप लगाए है। इतना ही नहीं ट्रेनी आईपीएस आकाश शुक्ला से अपनी और परिवार की जान को ख़तरा बताकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।