( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
अयोध्या। शुक्रवार शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार बूथ नंबर चार पर ये हादसा हुआ, जिसमें ट्रक और बस की जोरदार भिड़ंत हो गई। फिलहाल इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत और करीब 10 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।

घटना की जानकारी पर पुलिस समेत तमाम आला अधिकारी आनन-फानन मौके पहुंचे हैं। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।दुर्घटनाग्रस्त प्राइवेट बस लखनऊ से अंबेडकरनगर की तरफ जा रही थी। इस भीषण सड़क हदासे में भिडंत के बाद बस ट्रक के नीचे दबी गई है। मौके पर मौजूद पुलिस रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है। कई एंबुलेंस घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पहुंचा रही हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। आईजी, एसएसपी और डीएम समेत कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं ।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।




