( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। उत्तराखण्ड शासन ने किये पुलिस अधीक्षक स्तर के 03 अधिकारियों के तबादलें किया है। शासन द्वारा आदेशानुसार मणिपुर कैडर से हस्तांतरण हो कर उत्तराखण्ड आये अर्पण यदुवंशी को S P GRP हरिद्वार बनाया गया है। जबकि पुलिस अधीक्षक यातायात देहरदून स्वपन किशोर सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक STF देहरादून बनाया गया है। वही अक्षय प्रहलाद कोन्डे को पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून बनाया गया है। देखे लिस्ट




सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
मास्क के साथ-साथ , हाथो को धुले जरूर।