( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। जनपद व तहसील हरिद्वार के अंतर्गत दादूबास क्षेत्र से गत दिवसो से अवैध खनन/ अवैध परिवहन की मिल रही सूचनाओ / शिकायतों के संदर्भ में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय द्वारा पूर्व में प्रशासन एवम खनन विभाग को दिए गए कड़े निर्देशो के क्रम में उपजिलाधिकारी हरिद्वार पूरण सिंह राणा एवं खनन अधिकारी रवि नेगी द्वारा क्षेत्र में औचक निरक्षण किया।

औचक निरीक्षण के दौरान एक 10 टायर डम्फर स0यूके 08 सीबी 7475 को कर्सर से तैयार उपखनिज के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर मोके पर सीज किया गया, सुपुद्गी थाना इमलीखेड़ा में दी गई।मोके पर वाहन चालक द्वारा बयान में उपखनिज को दादुबॉस में स्थित कर्सर में लाया बताए जाने पर संबधित कर्सर को अवैध परिवहन में संलिप्त पाए जाने/ अन्य अनिमितताओं के दृष्टिगत अग्रिम आदेशो तक सीज कर अवैध खनन/ परिवहन कर्ता के विरुद्ध नियमानुसार अर्थदंड आरोपित किये जाने संबधित आख्या को जिलाधिकारी के सम्मुख प्रेषित किया जा रहा है।

मोके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी एवम खान अधिकारी का कथन है कि जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा जनपद अंतर्गत किसी भी स्थल क्षेत्र में अवैध खनन/ भंडारण / परिवहन पर शक्त से शक्त कार्यवाही के दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है, किसी भी दशा में अवैध खनन/ परिवहन / भंडारण कर्ताओ को छोड़ा नही जायगा।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।