( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
उत्तरकाशी। छात्राओं का कैरियर मार्गदर्शन करने के साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति फीचर की दी जानकारी दी गई है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के दिशा-निर्देशन मे उ0नि0 गीता प्रभारी महिला हेल्पलाईन द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज उत्तरकाशी जनजागरुकता शिविर का आयोजन किया गया ।

इस दौरान उनके द्वारा छात्राओं को कैरियर मार्गदर्शन करते हुये पुलिस विभाग में आने की इच्छा रखने के दृष्टिगत उन्हें पुलिस भर्ती/तैयारी के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी दी गई, तथा साथ ही उन्हें महिलाओं के कानूनी अधिकारों के बारे में भी जागरुक किया गया।

इसके अतिरिक्त उ0नि0 गीता द्वारा सभी छात्राओं एवं स्टाफ की महिलाओं को उत्तराखण्ड पुलिस एप की जानकारी देते हुये एप इंस्टॉल करवाया गया एवं एप पर महिला सुरक्षा हेतु दिये गये फीचर गौरा शक्ति की उपयोगिता के बारे में बताते हुये उस पर उनका रजिस्ट्रेशन करवाया गया।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।