# दो वर्ष नहीं मिला भवन किराया !
# मानदेय के लिए कई- कई माह करना पड़ता है इंतजार |
# कई माह से टीएचआर का भी नहीं हुआ भुगतान |
# छोटी-मोटी जायज मांगे पूरी न होने पर लेना पड़ता है आंदोलन का सहारा |
# विभागीय मंत्री का ध्यान सिर्फ अपने आर्थिक संसाधन मजबूत करने पर |
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती रेखा द्वारा आंगनवाड़ी वर्कर्स की जायज मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया जाता, जिस कारण छोटी-मोटी मांगों को लेकर आंगनवाड़ी वर्कर्स को आंदोलन का सहारा लेना पड़ता है | कल विभागीय मंत्री के इशारे पर आंदोलित वर्कर्स पर मुकदमा दर्ज कराया गया, जोकि इनकी मांगों को कुचलने जैसा है |नेगी ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर्स को लगभग 2 वर्ष से भवन किराए नहीं मिला, जिस कारण भवन मालिक वर्कर्स पर दबाव डाले रहते हैं | इसी प्रकार मानदेय के लिए भी तीन- चार महीने तक इंतजार करना पड़ता है | टीएचआर का भुगतान भी कई माह से नहीं हुआ, जिस कारण व्यापारी दबाव बनाए हुए हैं | अगर समय पर इन वर्कर्स की मांग पूरी हो जाती तो वर्कर्स को आंदोलन नहीं करना पड़ता और न ही इनके कार्य में कोई बाधा आती, लेकिन विभाग की मंत्री का ध्यान सिर्फ अपने आर्थिक संसाधन मजबूत करने पर है | मोर्चा मुख्यमंत्री से मांग करता है कि ऐसे गैर जिम्मेदार एवं अनुभवहीन मंत्री को बाहर का रास्ता दिखाएं |

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।