( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। आम आदमी पार्टी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओ द्वारा पार्टी से जिस कदर अपना मुँह मोड़ लिया ,ऐसे में आप अब बहुत कुछ सोचने के बाद ही प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा करने का विचार कर रही है। जिसके लिए पार्टी स्तर पर उत्तराखण्ड में संगठन को मज़बूत करने के लिए रणनीति पर कार्य करना शुरू कर दिया है। पार्टी ने साफ कर दिया है कि अगले प्रदेश अध्यक्ष के कोई बहुत जल्दी नहीं है। अब पहले पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठो का गठन होगा उसके पश्चात ही प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति का रास्ता साफ होगा। आप उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने साफ किया कि पार्टी किसी व्यक्ति से विचारो से चलती है।
देहरादून स्थित रेसकोर्स स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में आयोजित विचार मंथन शिविर में संगठन को मजबूत करने के लिए पदाधिकारियों के साथ नई रणनीति पर काम करने पर चर्चा की गई।
प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कुछ समय बाद

प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर प्रदेश प्रभारी ने साफ किया पार्टी कुछ समय बाद प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा करेगी। इससे पहले संगठन में अन्य प्रकोष्ठ के गठन पर पार्टी का फोकस रहेगा। 2014 के बाद देश का माहौल काफी बदल चुका है। इसलिए आप जनता के हर मुद्दे को दोबारा से उठाएगी।
शिविर में प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मिलजुल कर पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा, जिससे पार्टी को 3.8 प्रतिशत वोट मिले।

विधानसभा चुनाव में मिली हार के कारणों पर प्रभारी ने पार्टी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं के साथ मंथन किया। उन्होंने कहा कि हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। चुनाव में मिली हार से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है। आने वाले चुनावों को पार्टी और मजबूती से लड़ेगी।
पार्टी में नाराजगी पर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पार्टी व्यक्ति से नहीं बल्कि विचारों से चलती है। रूठने और मनाने का सिलसिला हर पार्टी में चलता है। पार्टी में अगर किसी की कोई नाराजगी है तो उसे तुरंत दूर किया जाएगा।
शिविर में प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, शिशुपाल रावत, बसंत कुमार, आजाद अली, डिंपल सिंह, रविंद्र आनंद, दिगमोहन नेगी, रजिया बेग और उमा सिसोदिया मौजूद थे।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।