( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
ग्रेटर नॉएडा। जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (जीएलबीआईटीएम) में बी० टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र रहे मनीष लवानिया ने देश की प्रतिष्ठित सरकारी परीक्षाओं में से एक एसएससी सीजीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए पास किया है। जिसमे उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (गृह मंत्रालय) में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के रूप में चुना गया है। मनीष लवानिया मूल रूप से मथुरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है उसके पिता एक कॉलिज में क्लर्क के तोर पर कार्यरत हैं। मनीष ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता के साथ साथ जीएल बजाज कॉलिज के प्रबंधन और अपने अध्यापकों को दिया है मनीष ने कहा की मुझे अपनी पढाई करने और करियर बनाने में मेरे अध्यापकों का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिला है। जीएल बजाज शिक्षण समूह के वाइस चेयरमैन डॉ० पंकज अग्रवाल ने इस उपलब्धि के लिए मनीष को हार्दिक बधाई देते हुए उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।