( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
गौतमबुद्ध नगर। विश्वविद्यालय की बीबीए की छात्रा और 31 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेट्स प्रज्ञा शर्मा का पैरा बेसिक कोर्स के लिए चयन हुआ है। जिसकी ट्रेनिंग पैराशूट ट्रेनिंग स्कूल आगरा में चल रही है।

प्रज्ञा शर्मा एकमात्र छात्रा है जिसका सिलेक्शन उत्तर-प्रदेश राज्य से हुआ है। इस ट्रेनिंग के लिए पूरे भारत से कुल 20 महिला कैडेट्स और 20 पुरुष कैडेट्स का चयन किया गया है। जिसमें गलगोटिया विश्वविद्यालय की प्रज्ञा शर्मा उत्तर-प्रदेश निदेशालय का प्रतिनिधित्व कर रही है।

विश्वविद्यालय की एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट गार्गी त्यागी ने बताया कि इस ट्रेनिंग के लिए अलग-अलग राज्यों से प्रति वर्ष 40 कैडेट्स का चयन किया जाता है और इस 25 दिन की ट्रेनिंग के दौरान कम से कम 1500 फीट और अधिकतम 3000 फ़ीट की ऊंचाई से जंप करके पैराशूट के द्वारा लैंडिंग की जाती है इसमें बहुत ही ज्यादा कठिन परिश्रम और प्रैक्टिस करने के बाद ही पैराशूट से सही तरीके से लैंडिंग हो पाती है। छात्र की इस उपलब्धि के लिए गलगोटिया विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया ने बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।