( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। राजधानी के एक अस्पताल में इलाज करने के बहाने युवती से छेड़छाड़ के आरोप में अस्पताल के डाक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामला देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय की थी। पुलिस के अनुसार, एक युवती पेट की समस्या से ग्रस्त थी।
वह खुद को दिखाने के लिए ईएसआई अस्पताल बंजारावाला गई। वहां से उसे गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय में दिखाने को कहा गया। युवती तत्काल वहां गई जहा उसका अल्ट्रासाउंड टेस्ट किया गया। इसकी रिपोर्ट मंगलवार को मिलनी थी। युवती मंगलवार को रिपोर्ट लेने गई तो डॉ. पी के सिंघल ने उसे अपने साथ कमरे में ले गए।
वहां जांच के बहाने उल्टे सीधे सवाल किए। आरोप यह भी है कि डॉ. सिंघल ने उससे छेड़छाड़ की। युवती ने इसका विरोध किया तो उसने डांटकर भगा दिया। एसओ कुलदीप पंत ने बताया कि पीड़िता ने बाद में शिकायत की थी कि उसके साथ गलत काम किया गया। इसलिए दुष्कर्म की धारा जोड़ी।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।