( ज्ञान प्रकाश पाण्डेय )
हरिद्वार। गुरबख्श विहार कॉलोनी का रहने वाला देवांश ने एक बार फिर से अपने शहर का नाम रोशन किया है, टीवी शो इंडियाज टैलेंट फाइट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है ।

13 मई को शाम 4:00 बजे अंजन टीवी चैनल पर देवांश का डांस परफॉर्मेंस प्रसारित किया जाएगा इसका प्रोमो E24 चैनल पर चल रहा है l देवांश जिसे उसके फैंस जो कि इंडिया और इंडिया से बाहर हैं देवांश द रॉकस्टार के नाम से जानते हैं | देवांश बहुत सारी राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विनर रह चुका है ,और अपने माता-पिता और अपने डांस गुरुओं का नाम रोशन किया है |

अब उसे इंडिया टैलेंट फाइट टीवी शो में प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है, सेमीफाइनल में देवांश ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस सभी जजों का दिल जीत लिया।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।