( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
ग्रेटर नॉएडा। जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (जीएलबीआईटीएम) के इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग विभाग ने तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए एएलटीटीसी (दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र गाजियाबाद) में 5जी प्रशिक्षण का आयोजन किया। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रोग्राम में 3जी और 4जी के साथ-साथ मोबाइल नेटवर्किंग, ब्रॉडबैंड टोपोलॉजी, राउटर और ऑप्टिकल फाइबर जैसे विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए 40 से अधिक छात्रों ने बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड, मोबाइल और आईटी सहित विभिन्न प्रभागों का दौरा किया और बीएसएनएल सिस्टम के विशेषज्ञो से अलग-अलग तकनीकी को जाना। एडवांस्ड लेवल टेलीकॉम ट्रेनिंग सेंटर गाजियाबाद के एसडीई अभिषेक गुप्ता और संदीप सिंह ने 4जी- 5जी से संबंधित परियोजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए छात्रों को प्रशिक्षण दिया।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।