( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा भर्ती प्रकरण पर बैठाई गई जांच समिति द्वारा जांच रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौपे जाने की अफवाह का विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने पूर्ण रूप से खंडन किया है| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि सोशल मीडिया द्वारा इस प्रकार की भ्रामक अफवाह फैलाई जा रही है जो कि पूर्ण रूप से गलत है|
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जांच समिति को रिपोर्ट देने के लिए 1 महीने का समय दिया गया है|उन्होंने कहा कि जांच समिति द्वारा उन्हें अभी कोई रिपोर्ट जमा नहीं की गई है जब भी जांच समिति उन्हें रिपोर्ट देगी उसका विधिवत रूप से मीडिया को बताया जाएगा|

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।