*अवॉछनीय तत्वों में डर एवं आमजन मानस में जगाई खाकी के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना*( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
अल्मोड़ा। डी0आई0जी0 कुमॉयू परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा चलाई जा रहे “इवनिंग स्टॉर्म”अभियान के अन्तर्गत नवांगतुक एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय स्वयं पुलिस बल के साथ नगर अल्मोड़ा के राजपुरा, नियाजगंज, भ्यारखोला, जोशीखोला सहित अन्य स्थानों पर आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया गया।

नगर में सार्वजनिक स्थानों पर/होटल-ढ़ाबों में शराब पीने व पिलाने वालों एवं अराजकतत्वों पर लगाम लगाने हेतु एसएसपी अल्मोड़ा मय पुलिस बल क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, चौकी प्रभारी धारानौला सहित पुलिस बल के साथ नगर के विभिन्न स्थानों में भ्रमण किया गया, जिससे आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना पैदा होने तथा गलत कार्यो में लिप्त लोगों में पुलिस एवं कानून का भय पैदा हो सके।


सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।