
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। उपजिलाधिकारी कार्यालय हरिद्वार में विभिन्न राज्यों/जनपदों में आवागमन हेतु पास लेने के लिए बहुत बड़ी संख्या में लोग आवेदन कर रहे थे जिस कारण कार्यालय में लम्बी लाइन लग रही थी।अधिक संख्या में आवेदन होने के कारण लोगों को अपनी बारी आने का इंतज़ार करना पड़ रहा था और अधिकारियों को सामाजिक दूरी का भी अनुपालन कराने में काफ़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था।
e pass ,sample sdm-kusum-chauhan
उपजिलाधिकारी कुसुम चौहान ने बताया कि उपरोक्त समस्याओं एव आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके कार्यालय हरिद्वार में e pass की व्यवस्था लागू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि लोग घर बैठे आवेदन कर सकते हैं और घर बैठे ही pass प्राप्त कर सकते हैं।अब लोगों को लम्बी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा।e pass हेतु निम्न site पर आवेदन किया जा सकता है। निम्नांकित साइट पर राइट क्लिक करे – https://www.haridwarepass.in
उपरोक्त site को अच्छा Response मिल रहा है। जिसका जीता जगता प्रमाण यही है कि साइट के लांच के मात्र 4 घंटे में ही 163 आवेदन प्राप्त हुए।
