( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान)
हरिद्वार। बहादराबाद थाना पुलिस ने रात्रि को रतमाऊ नदी हलवाहेड़ी मे अवैध खनन करने वालो के विरुद्ध चलाये गए अभियान मे एक वाहन को सीज करते हुए उसकी रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को भेज दी है। जबकि एक ट्रैक्टर ट्रॉली उससे पहले सीज की जा चुकी है। एस पी सिटी स्वत्रन्त्र कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र से लगातार अवैद्य खनन की शिकायते आ रही थी। उसी क्रम में एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर रात्रि को रतमाऊ नदी हलवाहेड़ी मे अवैध खनन करने वालो के विरुद्ध चलाये गए अभियान मे वाहन संख्या UK17M5140 के चालक सयाद पुत्र जावेद निवासी हलवाहेड़ी थाना बाहदराबाद हरिद्वार का वाहन सीज कर कब्जे पुलिस लिया गया अवैध खनन क सम्बन्ध मे उपजिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। इससे पूर्व भी एक जुलाई को राजस्व विभाग एवं बाहदराबाद पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर ट्रेक्टर न uk17e 8304 के चालक मेहताब पुत्र जाबिर निवासी भौरी थाना बाहदराबाद हरिद्वार का वाहन अवैध खनन मे सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन के विरुद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
पुलिस टीम(1)उप.निरी. गजेंद्र सिंह रावत प्रभारी चौकी शान्तरशाह(2) का. विपिन सकलानी (3) का. दिनश चौहान (4) का. अंकित कुमार

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।