( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। Uksssc पेपर लीक मामले में उत्तराखण्ड STF ने अब तक 30 लोगो को गिरफ्तार कर चुकी है। इतना ही नहीं STF के अनुसार नकल माफिया और इसमें सम्मिलित कई अभियुक्तों द्वारा अवैध धन अर्जित कर प्रॉपर्टी में निवेश और व्यापार किया जा रहा था।

एसएसपी STF अजय कुमार के अनुसार पीसीआर पर लिए अभियुक्तगण से पूछताछ और गोपनीय सूत्रों से अवैध संपति और इन्वेस्टमेंट की कई महत्वपूर्ण जानकारिया STF को प्राप्त हुई है। एसटीएफ शीघ्र ही मामले में मुख्य नकल माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज करा सकती है। साथ ही अवैध संपति को जब्त की कार्यवाही होने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है,इसके लिए टीमों को उत्तरकाशी,रामनगर,धामपुर,लखनऊ आदि स्थानों पर भेजा गया है। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के जीरो टॉलरेंस अगेंस्ट करप्शन और नकल माफियाओं पर कठोर कार्यवाही के निर्देश के आलोक में उक्त कार्यवाही को देखा जा सकता है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।