( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। STF उत्तराखण्ड Uksssc पेपर लीक मामले में लगातार गिरफ्तारियों का दौर चालू कर रखा है। इस मामले में अभी 29 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब उत्तराखंड एसटीएफ ने कुमाऊं के दो रिजॉर्ट में नकल की पोल खोल दी है। एसटीएफ द्वारा रिजॉर्ट सामूहिक पेपर लीक में किया गया शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके द्वारा करीब 40 छात्रों को इकठ्ठा कर के उत्तर प्रदेश के नकल माफिया शशिकांत के माध्यम से पेपर लीक किया गया था।

एसएसपी STF उत्तराखण्ड अजय कुमार ने बताया कि पीसीओ चलाने से लेकर छोटे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बेचते बेचते बना राजकीय प्राथमिक विद्यालय,लोहाघाट में बेसिक शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला को STF ने गिरफ्तारकिया है। उन्होंने बताया कि सामूहिक पेपर लीक में दो रिजॉर्ट में इकट्ठा हुए 55- 60 स्टूडेंट्स को नकल करने वाले शशिकांत के बाद उसका दाहिना हाथ बलवंत गिरफ्तार हुआ है। जोकि एक अहम् कड़ी है। उन्होंने बताया कि अधिकांश छात्रों को चिन्हित कर लिया गया है। जो परीक्षा से पूर्व दो रिजॉर्ट में पूर्व रुके थे। उसकी दस्तावेजी साक्ष्य में भी पुष्टि हुई है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।