( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के जीरो टॉलरेंस आन करप्शन की नीति और माफियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा एसटीएफ को नकल माफियों पर नकेल कसने और संगठित होकर अपराधियों द्वारा जो अवैध संपत्ति अर्जित की जा रही थी, उस पर एक्शन लेने के लिए आदेशित किया गया था। एसएसपी STF उत्तराखंड अजय कुमार ने बताया कि एसटीएफ उत्तराखंड की रिपोर्ट पर थाना रायपुर पर 21 अभियुक्त पर गैंगस्टर अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि अब गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज होने से अभियुक्तगणो की अवैध चल अचल संपत्ति को जब्त करने की विधिवत कार्यवाही शीघ्र शुरू हो पाएगी।
एसएसपी एसटीएफ उत्तराखंड अजय कुमार द्वारा पेपर लीक के सरगना और साथी पर 25- 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
मुख्य अभियुक्तगण

1.सैय्यद सादिक मूसा निवासी अंबेडकरनगर उत्तरप्रदेश

2.योगेश्वर राव निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।