( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून / हरिद्वार। उत्तराखण्ड राज्य के राजधानी और धमनगरी हरिद्वार सहित राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को ठंड का अहसास कराया। हरिद्वार में तेज तूफान से धूल मिट्टी, कूड़ा तेज शहर के रोड और गलियों में पसर गया उसके पश्चात् बारिश ने सबपर पानी फेर दिया। सड़कोंपर अँधेरा झा गया है और बारिश के तेज़ हवाएं लोगो के मन को झकझोर रही है। तेज आंधी के चलते कई जगह पेड़ की शाखाएं टूट कर गिर गई है। जबकि उत्तरकाशी में बादल छाए हुए हैं साथ ही ठंडी हवाएं चल रही है। वहीं विकासनगर में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से आज सोमवार को हरिद्वार और उधमसिंघ नगर जिलों को छोड़कर बाकि सभी जिलों के रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि कल अर्थात मंगलवार के लिए राज्य के सभी जिलों में येलो अलर्ट किया जा चूका है। बारिश होने के आसार बताए गए थे। केंद्र ने पर्वतीय जिलों में बारिश का ऑरेंज और मैदानी इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है।

सभी पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बिजली चमकने और गजर्न के साथ बारिश के आसार हैं। जबकि मैदानी जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई थी।
मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार कल यानी 17 अक्तूबर को भी सभी जिलों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 18 अक्तूबर से प्रदेशभर का मौसम शुष्क रहेगा।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy