( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में रविवार और सोमवार को भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने सभी 13 जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि, 18 जुलाई को पिथौरागढ़ ,बागेश्वर ,अल्मोड़ा ,चंपावत नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में रेड अलर्ट जारी किया है। वही अन्य जिलों में 18 ,19 और 20 जुलाई येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 17 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 18 जुलाई को पिथौरागढ़ ,बागेश्वर ,अल्मोड़ा ,चंपावत नैनीताल और ऊधमसिंह नगर को छोड़कर सभी जिलों में येलो अलर्ट है। जबकि, 19 और 20 जुलाई के लिए सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है।

मौसम की चेतावनी को देखते हुए अधिकारी-कर्मचारी अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 16 और 17 जुलाई को जिले में भी भारी बारिश और गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावनाओं को देखते हुए रेड अलर्ट घोषित किया है। इस चेतावनी को देखते हुए DM हरिद्वार और टिहरी जिले में विशेष सावधानियां बरतने के लिए आपदा प्रबंधन की आईआरएस प्रणाली के नामित अधिकारी और विभागीय नोडल अधिकारी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय ने मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि एनएच, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, बीआरओ आदि विभाग सड़क बाधित होने पर तत्काल खुलवाने का प्रयास करें। पर्यटकों को बारिश के मौसम में संवेदनशील क्षेत्रों में आवागमन की अनुमति न दी जाए।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।