( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। उत्तराखंड में मानसून की बारिश कहर बरपा रही है। बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन से जनजीवन बेहाल है। वहीं प्रदेश में वर्षा को लेकर चेतावनी जारी है। प्रदेश में आज राजधानी दून समेत सात जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। इसे लेकर मौसम विभाग ने इन जगहों पर आरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जिलों में मध्यम से तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। वही 17 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी किया गया है।

देहरादून ,हरिद्वार सहित सात जिलों में आरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल , टिहरी गढ़वाल , हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में मध्यम से तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस पर देहरादून समेत ज्यादातर जिलों में मध्यम से तीव्र बौछारों के एक-दो दौर हो सकते हैं।वही दून जिलाधिकारी द्वारा सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है।

हरिद्वार में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पार
भारी वर्षा के चलते हरिद्वार में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह की ओर से कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

आपको बता दे कि हरिद्वार में गंगा का चेतावनी लेबल 293.00 मीटर है जबकि खतरे का निशान 294. 00 मीटर है। गंगा फ़िलहाल 294.85 मीटर पर बाह रही है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।