Uncategorized

केजीवाल 03 : शपथ लेते ही दिल्ली के विकास के लिए आखिर मोदी जी का आशीर्वाद क्यों माँगा केजरीवाल ने ? जाने

Spread the love

* केजरीवाल ने कहा चुनाव ख़त्म हो चूका है ,अपने जिसको भी वोट दिया उससे फर्क नहीं पड़ता है। अब पूरी    दिल्ली के लोग हमारे परिवार का हिस्सा है। 
* सबके लिए काम करूँगा और केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करूँगा। 

(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने लगातार तीसरी बार देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमन्त्री के तौर पर शपथ लेने के उपरान्त रामलीला मैदान में एकत्रित अपर जनसमूह को सम्बोधित किया।  अपने पहले सम्बोधन में सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्‍ली के विकास के लिए वह मोदीजी का आशीर्वाद चाहते हैं।  साथ ही कहा कि वह केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं और वह सबके साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। 

सीएम केजरीवाल ने रामलीला मैदान में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के समय खूब राजनीति हुई।  उन्‍होंने कहा कि उस दौरान उनके विरोधियों ने उन्‍हें जो कुछ भी कहा वह उसके लिए उनको माफ करते हैं। 

‘सबके साथ‍ मिलकर काम करना चाहता हूं’

मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह सबके साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।  उन्होंने कहा, ‘चुनाव खत्म हो गया, आपने जिसको भी वोट दिया उससे फर्क नहीं पड़ता।  अब आप सारे लोग मेरे परिवार का हिस्सा हो. सबके लिए काम करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *