Breaking News Haridwar Medical Slider Uttar Pardesh

आज की ताज़ा खबर :14 दिन के लिए गैंडीखाता गुर्जर बस्ती को किया क्वारेनटीन। आखिर क्यों ? जाने 

Spread the love

*   पुरे गुर्जर बस्ती को पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कॉरेन्टाइन  किया। 

( विज्ञापन )

(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार ।  विगत 14 मार्च, 2020 को निजामुद्दीन मरकत नई दिल्ली में तबलीक में शामिल होने के उपरान्त हरिद्वार गैंडीखाता गुर्जर बस्ती में पहुंचे 98 जमातियों को कलियर स्थित कॉरेन्टाइन सेंटर भेजते हुए पुरे गुर्जर बस्ती को पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कॉरेन्टाइन  किया है। सीएमओ ड्रा सरोज नैथानी के अनुसार गैंडीखाता गुर्जर बस्ती में निजामुद्दीन मरकत नई दिल्ली में तबलीक में शामिल होने के उपरान्त हरिद्वार गैंडीखाता गुर्जर बस्ती में 98 जमाती पहुंचे थे। 

जिसकी सुचना मिलते ही स्वस्थ्य और श्यामपुर पुलिस ने बृहस्पतिवार  को गुर्जर बस्ती पहुंच सभी 98 जमातियों को  ऐतिहातन कलियर स्थित कॉरेन्टाइन सेंटर भेजते हुए पुरे गैंडीखाता गुर्जर बस्ती को 14 दिन हेतु होम क्वारेनटीन किया गया।

उन्होंने बताया कि इनमे से लगभग 5 ऐसे लोगो के सेम्पल जाँच के लिए भेजे गए है जिनको हल्की खांसी,जुखाम जैसे लक्षण देखने को मिले थे। इनकी जाँच रिपोर्ट मिलाने के बाद ही पता चल सकेगा कि सच्चाई क्या है।  इस दौरान सभी बस्ती के लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा सभी को ऐहतियातन गुर्जर बस्ती  में ही 14 दिन के क्वारेनटीन किया गया है।

( विज्ञापन )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *