ATS won 15 medals in the 19th Regional Inter-District Police/Corps Revolver/Pistol/Rifle Shooting Competition Haridwar Police Department Slider States Uttarakhand

19वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय पुलिस /वाहिनी रिवाल्वर/पिस्टल/राइफल शूटिंग प्रतियोगिता-2023 में ATS ने 15 पदक किये अपने नाम। आखिर किसमे और क्या ? Tap कर जाने 

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार।  02 दिसंबर 2023 से 04 दिसंबर 2023 तक 19वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी रिवाल्वर/पिस्टल /राइफल शूटिंग प्रतियोगिता-2023 जनपद पौड़ी गढ़वाल में सकुशल संपन्न हुई उक्त प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के समस्त जनपद एवं वाहिनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । जिसमें ए0टी0एस0, उत्तराखण्ड द्वारा प्रतिभाग कर पूरे प्रदेश की वाहिनी और जनपद की 16 टीमों में से ए0टी0एस0 द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 06 स्वर्ण, 05 रजत और 04 कांस्य पदक कुल 15 पदक प्राप्त  किये गए।

टीम के उत्साहवर्धन हेतु स्वयं ए0टी0एस0 मुख्यालय में समस्त टीम को अजय गणपति कुम्भार, पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन एटीएस उत्तराखण्ड द्वारा हौसला अफजाई की गई, उनके द्वारा टीम की कुशलता और दक्षता को बढ़ाने के लिए सतत प्रयास एवं कड़ी मेहनत का मूल मंत्र बताया जिसका कोई विकल्प नहीं होता उन्होंने टीम को भविष्य में होने वाली राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के लिए भी शुभकामनाएं देते हुए टीम का मनोबल बढ़ाया।

इस अवसर पर निरीक्षक एटीएस नीरज कुमार के साथ उनकी पूरी टीम हेड कांस्टेबल योगेश ,महिपाल, नारायण जोशी ,उधीर ,राजीव मौजद रहे।

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *