04 people died due big accident happened building lift falling CM yogi early in the morning expressed grief Gautam Buddha Nagar Greater Noida many injured Slider States Uttar Pardesh

Big Breaking : यहाँ सुबह – सुबह हुआ बड़ा हादसा ,ईमारत की लिफ्ट गिरने से 04 लोगो की मौत,कई घायल ,CM ने जताया दुःख। आखिर कहा और कैसे ,क्या ? Tap कर जाने

Spread the love

( सुनील तनेज़ा )
ग्रेटर नोएडा।  शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया, आम्रपाली ग्रुप की एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट अचानक नीचे गिर गई। इसमें मौजूद 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कुछ अन्य मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लिफ्ट में हुए हादसा के पीछे तकनीकी कारण बताए गए हैं। जबकि लोगों का कहना है कि लिफ्ट में क्षमता से ज्यादा लोग और सामान था। इसलिए हादसा हुआ। फिलहाल बिसरख थाने की पुलिस मौके पर है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मजदूरों के परिवार को हादसे के बारे में जानकारी दे दी गई है।

धड़ाम की आवाज के साथ गिरी लिफ्ट
नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर में शुक्रवार सुबह से बारिश हो रही है। इस बीच यह हादसा सामने आया है। जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा की बिसरख कोतवाली के तहत एक निर्माणाधीन हाउसिंग सोसाइटी में काम चल रहा था। तभी उसकी वर्किंग लिफ्ट धड़ाम से नीचे आ गिरी।
इस दुर्घटना में मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई। आम्रपाली ग्रुप की इस निर्माणाधीन इमारत में लिफ्ट गिरने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। मृतकों में काम करने वाले सभी मजदूर बताए जा रहे हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने लिफ्ट गिरने से हुए हादसे पर शोक जताया है।

कई दिन से चल रहा था निर्माण
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गौर सिटी के निकट एक मूर्ति चौराहे के पास ये बिल्डिंग काफी दिनों से बन रही थी। लेकिन शुक्रवार को अचानक काम के दौरान लिफ्ट टूटकर सैकड़ों फीट ऊपर से नीचे आ गिरी। लिफ्ट गिरते ही वहां हाहाकार मच गया। सैकड़ों मजदूर वहां इकट्ठा हो गए, पुलिस को और सोसाइटी के प्रबंधन और मालिकों को भी घटना की जानकारी दी गई। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान बचाई नहीं जा सकी। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस तेजी से जांच में जुटी है।

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *