Haldwani Haridwar if you are coming to Uttarakhand Know before the know the route plan long weekend nainital not only in Haridwa Slider States traffic rules have also changed in Kainchi Dham Uttarakhand

Big Breaking : Long Weekend से पहले जान ले,उत्तराखण्ड आ रहे तो जान ले तीन दिनों का रुट  प्लान,हरिद्वार ही नहीं कैंची धाम में भी बदला ट्रैफिक नियम। आखिर क्यों और कैसे ,क्या ? Tap कर  जाने

Spread the love

( ज्ञान प्रकाश पाण्डेय )
हरिद्वार / हल्द्वानी। कल से अर्थात 14, 15 व 16 अप्रैल को अवकाश होने पर बड़ी संख्या में पर्यटकों के 
उमड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए जगह-जगह जाम न लगे, इसके लिए हरिद्वार ही 
नहीं अपितु हल्द्वानी के साथ ही कैंची धाम मार्ग पर भी रूट डायवर्जन किया गया है। 
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह व नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि यात्रियों व 
पर्यटकों को कोई परेशानी न हो, इसलिए रूट बदला जा रहा है।
आइये देखते है सबसे पहले हरिद्वार जिले का रुत प्लान फिर जानेंगे हल्द्वानी और कैंची 
धाम का रुत प्लान। 
13/14/15.04.2023 को सद्दभावना सम्मेलन/ बैशाखी स्नान पर्व हेतु हरिद्वार शहर क्षेत्र का यातायात प्लानः-

अब आइये जानते है हल्द्वानी और कैंची धाम को लेकर पुलिस प्रशासन ने क्या 
व्यवस्था की ?
वही हल्द्वानी में  14, 15 व 16 अप्रैल को अवकाश होने पर बड़ी संख्या में पर्यटकों के 
उमड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए जगह-जगह जाम न लगे, इसके लिए हल्द्वानी के 
साथ ही कैंची धाम मार्ग पर भी रूट डायवर्जन किया गया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया 
कि यात्रियों व पर्यटकों को कोई परेशानी न हो। 

*रामपुर रोड से आने वाले यात्री वाहन शीतल होटल तिराहा से तीनपानी व गौला बाइपास को जाएंगे।
*बरेली रोड से आने वाले यात्री वाहन तीनपानी से गौला बाइपास होकर नैनीताल व भीमताल-भवाली से अल्मोड़ा को जाएंगे।
*रामपुर रोड से आने वाले वाहन पंचायत घर तिराहे से आरटीओ रोड को जाएंगे।
*बरेली रोड से आने वाले वाहन मोतीनगर से गन्ना सेंटर तिराहा होकर पंचायत घर से आरटीओ रोड को जाएंगे।
*टनकपुर, खटीमा, चोरगलिया रोड से आने वाले वाहन खेड़ा तिराहे से स्टेडियम रोड होकर मोतीनगर से पंचायत घर होकर आरटीओ रोड को जाएंगे।
*नैनीताल से आने वाले यात्री वाहन ज्योलिकोट से काठगोदाम होते हुए जाएंगे।
*नौकुचियाताल, सातताल, भीमताल जाने वाले वाहन काठगोदाम अमृतपुर को जाएंगे।
*मुक्तेश्वर, कैची जाने वाले यात्री वाहन ज्योलीकोट भवाली मार्ग का प्रयोग करेंगे।

इस बात का रहे ध्यान

यदि प्रशासन फतेहपुर-बसानी-पटवाडांगर रोड वाहनों के लिए खोल देगा तो नैनीताल जाने वाले यात्री वाहन कालाढूंगी न भेजकर उक्त मार्ग से जाएंगे। नैनीताल जाने-आने को वन वे व्यवस्था रहेगी। नैनीताल जाने वाले वाया बेलबसानी मार्ग का प्रयोग करेंगे। नैनीताल से आने वाले वाया ज्योलीकोट-काठगोदाम जाएंगे।

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *