( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में अभूतपूर्व जीत के बाद, बीजेपी अब मुख्यमंत्री चुनने की कवायद में जुट गई है। कई नाम सामने आ रहे हैं। प्रवेश वर्मा समेत कुछ दिल्ली बीजेपी नेताओं के नाम प्रमुखता से हैं। लेकिन बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री एक महिला हो सकती हैं। इस रेस में चार महिला नेताओं के नाम आगे चल रहे हैं।
1 – रेखा गुप्ता
2 – शिखा राय
3 – पूणम शर्मा
4 – नीलम पहलवान
चारों महिला नेताओं ने शानदार जीत हासिल की है। लेकिन फिलहाल, बीजेपी हाईकमान सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में इन चार महिला नेताओं में से एक को उपमुख्यमंत्री बनाने पर विचार चल रहा है। तो मुख्यमंत्री कौन होगा?
सीएम कौन, रवि किशन ने क्या कहा?

मीडिया से बात करते हुए, रवि किशन ने कहा, ‘दिल्ली का अगला सीएम एक अद्भुत व्यक्ति होगा। यह बीजेपी है। सीएम कौन होगा, यह जानकर आप चौंक जाएंगे।’ बीजेपी के संगठनात्मक ताकत के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता या पार्षद सीएम बन सकता है। हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी में कोई भी रातोंरात स्टार बन सकता है।
दिल्ली का अगला सीएम कौन?
रवि किशन के बयान के बाद, दिल्ली को एक अप्रत्याशित सीएम मिलने की अटकलें लगाई जा रही हैं। पार्टी जल्द ही दिल्ली के नए सीएम के नाम की घोषणा करेगी। अब सभी की निगाहें बीजेपी के फैसले पर हैं।
नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल को प्रवेश वर्मा ने हराया है। बीजेपी का मानना है कि जाट समुदाय से आने वाले प्रवेश वर्मा को मुख्यमंत्री बनाने से हरियाणा में ओबीसी समुदाय में असंतोष पैदा होगा। इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। प्रवेश वर्मा रविवार को राजनिवास जाकर उपराज्यपाल से मिले। कल उन्होंने अमित शाह से भी मुलाकात की थी। विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय के नामों पर भी मुख्यमंत्री पद के लिए विचार किया जा रहा है।
आरएसएस नेता अभय महावर का नाम भी चर्चा में है। अगर महिला मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया जाता है, तो रेखा गुप्ता और शिखा राय के नामों पर विचार किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, मौजूदा विधायकों में से ही किसी एक को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। अगर किसी और को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया जाता है, तो प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और बंसुरी स्वराज के नामों पर भी विचार किया जा सकता है।

=================हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें========================
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सअप चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सब=से तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है। Follow the News 1 Hindustan channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va4ttAp1HspyvrCzv838
पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram,Telegram पर आप फॉलो कर सकते है।==================सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें। Stay Safe , Stay Healthy================