Aligarh Rupees Slider States Uttar Pardesh

बड़ी खबर : चलती बाइक पर फटा बैग तो सड़क पर बिखरे 9 लाख रुपये, नोटों की गड्डी जब्त, जांच में जुटी पुलिस। आखिर कहा ? Tap कर जाने

Spread the love

( खालिक अंसारी )
अलीगढ। अलीगढ़ जिले की कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के सेंटर प्वाइंट के बीच बाजार बीच सड़क पर चलती बाइक पर व्यापारी की बाइक पर रखी 9 लाख रुपये के नोटों की गड्डियां बैग फटते ही सड़क पर बिखर गई। बीच सड़क नोटों की गड्डियां बिखरने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने बाइक पर रुपये ले जाते हुए चेकिंग के दौरान 9 लाख रुपये पकड़ लिए गए। सड़क पर बिखरे 9 लाख रुपये पुलिस ने जप्त कर लिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।अलीगढ़ के कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के दोदपुर निवासी फल कारोबारी अरशद बैंक से चेक से नौ लाख रुपये की रकम लेकर घर जा रहे थे। जैसे ही वे सेंटर प्वाइंट चौराहे पर पहुंचे तभी उनके हाथ में लगे बैग में रखे नौ लाख रुपये के नोटों की कुछ गड्डियां सड़क पर गिर पड़ीं। सड़क पर नोटों की गड्डी देखकर राहगीरों व आसपास के दुकानदारों में हलचल मच गई। यहीं पर विधानसभा चुनाव को लेकर एसएसटी की टीम प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार के साथ चेकिंग कर रही थी।

टीम ने सड़क पर गिरी नौ लाख की पूरी रकम को अपने कब्जे में ले लिया और उसे सीज कर दिया। कैश ले जाने वाले युवक अरशद ने कहा कि उसका मंडी में फलों का कारोबार है। बैंक से पैसे निकाल कर लेकर आया था। जहां उसको मंडी में पैसे बांटने थे। बैंक से रुपए निकाल लेकर जा रहा था। बाइक पर रखा थैला फट गया। उसमें से कुछ पैसे सड़क पर बिखर गए और टीम ने पकड़ लिया।लेकिन अब टीम ने पैसे ले लिए हैं।

क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन श्वेताभ पांडे ने कहा कि टीम द्वारा चुनाव के दृष्टिगत रखते हुए चेकिंग की जा रही थी। तभी टीम द्वारा एक बाइक से 9 लाख नगद रुपये बरामद किए हैं। उनके द्वारा जांच की जा रही है स्टेटमेंट चेक किए जा रहे हैं।जबकि फर्म के लोगों को भी बुलाया गया है उसी के आधार पर पुलिस के द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
मास्क के साथ-साथ , हाथो को धुले जरूर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *