( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
प्रयागराज। उमेशपाल हत्याकांड का आरोपी और अतीक का खास शूटर बमबाज गुड्डू मुस्लिम पिछले दो महीने से फरार है। तमाम कोशिशों के बाद भी एसटीएफ उसका पता नहीं लगा पा रही है। बमबाज गुड्डू मुस्लिम को लेकर सूत्रों के हवाले से अब बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पुलिस को पता चला है कि गुड्डू मुस्लिम एक बड़े राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ है। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि क्या गुड्डू मुस्लिम की फरारी में कोई राजनीतिक शख्स भी गुड्डू मुस्लिम की मदद कर रहा है?

उमेशपाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम को पकड़ने के लिए जुटी पुलिस को उससे जुड़ी कई अहम जानकारियां मिली हैं। पुलिस को ये भी पता चला है कि गुड्डू मुस्लिम के 3 खास रिश्तेदार सऊदी अरब में भी रहते हैं। इनमें गुड्डू का भाई मोहम्मद असलम, भांजी साहिबा और भांजा ताबिश शामिल है। फरारी के दौरान जब गुड्डू की लोकेशन ओडिशा की थी जब पुलिस को पता चला था कि गुड्डू के पैसे खत्म हो चुके और वो पैसों के लिए जुगाड़ में लगा है, तो क्या सऊदी अरब के रिश्तेदार अपने लिंक के जरिए गुड्डू मुस्लिम के लिए पैसों का जुगाड़ कर रहे हैं। इसकी जांच को लेकर पुलिस एक्टिव हो गई है।
गुड्डू मुस्लिम की तलाश में लगातार छापेमारी
पुलिस की 5 टीमें गुड्डू मुस्लिम की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं, लेकिन गुड्डू पुलिस के हाथ नहीं आ रहा है। अभिरक्षा के दौरान मारे गए माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता भी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आई है. दोनों की तलाश में पुलिस की टीमें खाक छान रही हैं, लेकिन अभी तक पकड़ नहीं पाई है। पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए कई राज्यों में दबिश दे रही है।
पनाह देने वालों को पकड़ने में जुटी पुलिस
माफिया अतीक अहमद गिरोह के सबसे खतरनाक शूटर गुड्डू मुस्लिम के करीबी आशिक उर्फ मल्ली की एसटीएफ सरगर्मी से तलाश कर रही है। गुड्डू के फरार होने के बाद मल्ली भी प्रयागराज से गायब हो चुका है। वहीं, गुड्डू के आर्थिक मददगार नैनी निवासी मुकेश श्रीवास्तव की भी तलाश की जा रही है । पुलिस का कहना है कि गुड्डू को संरक्षण देने में मल्ली मदद कर रहा है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।