( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। गंगा स्नान कर हरिद्वार से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कर हाईवे पर पतंजलि के समीप क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने पुलिया से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों को तत्काल रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चार घायलों में से तीन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि चौथे घायल का उपचार चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश गाजियाबाद निवासी एक परिवार गंगा स्नान करने के लिए हरिद्वार आया था। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के बाद परिवार अपने घर लौट रहा था। सोमवार की सुबह घर लौटते समय उनकी कर बहादराबाद क्षेत्र स्थित क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने शांतरशाह स्थितं नाले की पुलिया की दीवार से टकरा गई। कार टकराने के बाद पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार मौके पर पहुंचे और घायल लोगों रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि चौथे घायल का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना के संबंध में सूचना दे दी है। पुलिस ने मृतकों के नाम राजन झा उम्र 25 वर्ष पुत्र मिथिलेश, मिथिलेश झा उम्र 56 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जगदीश झा व आशीष उम्र 22 वर्ष पुत्र प्रमोद झा निवासी संदीप एनक्लेव अकबरपुर बरहमपुर गाजियाबाद बताए गए हैं। जबकि मिथिलेश उम्र 67 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रमेश झा घायल है जिनका उपचार चल रहा है।

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है।
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy