Crime Dehradun sharp shooter arrested Slider States Uttarakhand

बड़ी खबर :उत्तराखण्ड में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की हुई एंट्री ,यहाँ से हुआ शॉर्प शूटर गिरफ़्तार। आखिर कहा ? Tap कर जाने

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

देहरादून। उत्तराखण्ड में अपराधियों का नेटवर्क बढ़ता जा रहा है। यहाँ की शांत वादिंया इनका सुरक्षित ठिकाना बनती जा रही है। जी हाँ ,इसका जीता जगता प्रमाण तब मिला जब उत्तराखंड एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर पकड़ा गया है। एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने कुख्यात हरबीर सिंह को देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र के मांडूवाला से अरेस्ट किया। हरबीर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का सदस्य है, जो इन दिनों तिहाड़ जेल से बेल पर बाहर था। हरबीर सिंह पंजाब में हत्या का मुख्य आरोपी था, वो कुछ दिन पहले ही देहरादून आया था। इसी महीने की 5 तारीख को आरोपी हरबीर ने अपने छह साथियों के साथ तरकेन्द्र सिंह बिंद्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। तब से वो फरार था। 14 अप्रैल को एसटीएफ को हरबीर के दून में छिपे होने की सूचना मिली। संदिग्धों की तलाश के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया तो हरबीर के प्रेमनगर में होने की सूचना मिली। जिसके बाद एसटीएफ देहरादून और एसटीएफ पंजाब ने उसे धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी हरबीर ने बताया कि उसकी पटियाला के जुगनू से रंजिश चल रही थी। 

5 अप्रैल को हरबीर और जुगनू के साथियों के बीच गैंगवार हुई। जिसमें बिंद्रा मारा गया। आपको बता दें कि पंजाब के गैंगस्टर पहले भी उत्तराखंड में सुरक्षित ठिकाना बनाते रहे हैं। जनवरी में पंजाब के पठानकोट बम ब्लास्ट के आतंकी साजिशकर्ता को शरण देने के संबंध में ऊधमसिंहनगर से 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी। इनके पास ऑटोमैटिक हथियार मिले थे। जनवरी में ही फरीदकोट (पंजाब) में अरबों के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रोहित कुमार की उत्तराखंड में गिरफ्तारी हुई थी। 2021 में पंजाब के वांछित गैंगस्टर संदीप सिंह उर्फ भला शेखू, फतेह सिंह उर्फ युवराज, अमनदीप सिंह और जगवंत सिंह ने ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में शरण ली थी। तब पंजाब पुलिस व उत्तराखंड एसटीएफ ने चारों को एक फार्महाउस से गिरफ्तार किया था। इस साल भी ऐसे कई बड़े ऑपरेशन हो चुके हैं, जो साफ इशारा करते हैं कि खास तौर से पंजाब के अपराधी उत्तराखंड में अपने ठिकाने बना रहे हैं, जो कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए अच्छा संकेत नहीं है। 

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *