( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
आगरा। आपको साल 2017 में आई फिल्म “टॉयलेट एक प्रेमकथा” तो याद ही होगी, जिसमे विवाहिता ने ससुराल इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि वहां शौचालय नहीं था। हालाकिं वो तो फ़िल्मी दुनिया थी, लेकिन उत्तर प्रदेश के आगरा से एक असल मामला हूबहू सामने आया है। यह घटना बृहस्पतिवार को परिवार परामर्श केंद्र में सामने आई, जहां एक शहरी लड़की की शादी देहात क्षेत्र के एक लड़के से हुई थी। ससुराल में शौचालय की कमी के कारण पत्नी ने मायके लौटने का फैसला कर लिया।
शादी के एक साल बाद शुरू हुआ विवाद
यह शादी एक साल पहले हुई थी, जब शहरी परिवेश की लड़की का विवाह ग्रामीण इलाके के लड़के से हुआ। ससुराल में शौचालय न होने के कारण पत्नी को खुले में शौच जाने में शर्म महसूस होने लगी थी। उसने कई बार अपने पति से घर में शौचालय बनवाने की मांग की, लेकिन हर बार पति ने अनसुना कर दिया। ससुराल वाले भी उसकी बातों को नजरअंदाज करते रहे। नतीजतन, पत्नी ने ससुराल छोड़ने का फैसला लिया।
मायके आ गई, फिर मामला बढ़ा
दो महीने पहले पत्नी ससुराल से मायके आ गई, इसके बाद पति ने उसे वापस बुलाया, लेकिन उसने मना कर दिया। मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद दोनों को काउंसलिंग के लिए परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया। काउंसलिंग के दौरान पत्नी ने बताया कि बार-बार कहने के बावजूद पति ने उसकी बात नहीं मानी, और मजबूरी में उसे मायके आना पड़ा।
पति ने शौचालय बनाने का आश्वासन दिया, फिर हुई ससुराल वापसी
काउंसलर्स ने पति-पत्नी को रिश्ते की अहमियत और समझदारी से काम लेने की सलाह दी। इस पर पत्नी ने एक शर्त रखी कि जब तक ससुराल में शौचालय नहीं बनेगा, वह वापस नहीं जाएगी। पति ने घर में शौचालय बनवाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद पत्नी ससुराल जाने के लिए राजी हो गई।
=================हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें========================
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सअप चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सब=से तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है। Follow the News 1 Hindustan channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va4ttAp1HspyvrCzv838
पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram,Telegram पर आप फॉलो कर सकते है।