Administration Bageshwar Slider Uttarakhand

बड़ी खबर : उत्तराखण्ड में इस जिलाधिकारी राजकीय कर्मचारियों जींस और टी – शर्त पहनने पर लगाई रोक। आखिर क्यों और किसने ? Tap कर जाने

Spread the love


( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

बागेश्वर। उत्तराखण्ड के बागेश्वर के जिलाधिकारी ने राजकीय कर्मचारियों के जींस ,टी – शर्त पहन कर कार्यालय आने पर सख्त नाराज़गी जाहिर  करते हुए सभी जिलास्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों को उचित ड्रेस कोड में कार्यालय आने के निर्देश दिए हैं। जींस, टी-शर्ट पहनकर कार्यालय आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।

‘अधिकारी और कर्मचारी ड्रेस कोड का अनुपालन नहीं कर रहे’
जिला मजिस्ट्रेट विनीत कुमार ने कहा है कि जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी ड्रेस कोड का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। अधिकतर लोग जींस, टी-शर्ट में अपने उच्च अधिकारियों के समक्ष बैठकों में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय कर्मचारी होने के नाते यह शोभा नहीं देता है।
‘कार्यालय प्रबंधन की छवि खराब हो रही’
इससे कार्यालय प्रबंधन की छवि खराब हो रही है। समाज में इसका गलत संदेश जा रहा है। उन्होंने जिले के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालय अवधि के दौरान पूर्ण गणवेश में कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आदेश का पालन न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *